Ekant (एकांत)

बीती रात खिचे परदों के उस तरफ
कड़कती बिजली, तेज़ हवाओं का शोर
और गरजते बादलों का कोलाहल था
इस तरफ़ था बीतते पलों का एहसास

कट गई या करवटों में काट दी
चैन की नींद मानो एक एहसान थी

आँख जब खुली तो सन्नाटा सा था
परदों के बीच एक किरण फूट रही थी
जैसे उस पार के नज़ारे का न्योता दे रही थी
भोर का चित्त निशा के विपरीत मौन था

खुले परदों और गुज़री रैन के कालांतर में
एकांत का वज़न और बदला दृष्टिकोण था