• English Poetry

    Armageddon

    Things aren’t alwaysAs they seem the wise sayLife is after all, about the greysAnd the games people playBe wary of the silencesFor in them lie the seedsOf perceptions and pretencesScheming and devious deedsMinds with power to spread fearNo sweat broken when a lie is toldBereft of emotion, never ever a tearEthics pawned and conscience soldGather ye the guardians of goodFor the hour of reckoning has comeStand for what’s right as you shouldFight for all and not just for someThe brave must protect and fightFor the meek to inherit the earthLight torches, shine the path brightTime to show what truth is worthBlow hard, blow high, blow strongDrive those storm clouds far…

  • Hindi Poetry | कविताएँ

    एकांत

    बीती रात खिचे परदों के उस तरफकड़कती बिजली, तेज़ हवाओं का शोरऔर गरजते बादलों का कोलाहल था इस तरफ़ था बीतते पलों का एहसासकट गई या करवटों में काट दीचैन की नींद मानो एक एहसान थीआँख जब खुली तो सन्नाटा सा था परदों के बीच एक किरण फूट रही थीजैसे उस पार के नज़ारे का न्योता दे रही थीभोर का चित्त निशा के विपरीत मौन थाखुले परदों और गुज़री रैन के कालांतर मेंएकांत का वज़न और बदला दृष्टिकोण था

  • Hindi Poetry | कविताएँ

    तक़दीर

    एक दिन तक़दीर रुबरू हुईपूछने लगी कैसे हैं हालजवाब में खुद ही बोलीमैं तुम्हारी हूँ यही है कमालफिर बीते कुछ और दिन महीने सालज़िंदगी की किताब में बाब जुड़ते गए होने लगा कुछ और यक़ीन उस मुलाक़ात पेदौर कुछ और कुछ हसीं कुछ तंग गएबस वो दिन था और एक आज हैहर गुज़रे पल की एहमियत पहचानते हैंमिली थी जो उस दिन यकायक हमेंवो तक़दीर तुम हो बस ये जानते हैंतुम ख़ुश रहो ख़ुशहाल रहोहर दिन ये दुआ माँगते हैंतुम्हारी हर ख़ुशी में है हमारी ख़ुशीउस रोज़ से हम यही मानते हैं

  • Hindi Poetry | कविताएँ

    रिश्ता

    न पूछो क्योंबस इतना जान लो ये रिश्ता गहरा हैदूरियाँ भले कितनी होंतार जुड़े ही रहेंगेये रिश्ता गहरा हैवक़्त के पन्ने चाहे जितने पलट लो ये रिश्ता गहरा हैख़याल मिले थेदिल मिलते रहेंगेये रिश्ता गहरा हैएक उम्र निभाई हैएक उम्र का वादा हैये रिश्ता गहरा है

  • Hindi Poetry | कविताएँ

    Saath (साथ)

    जब मंज़िलें धुंदली हों और जब रास्ते हो अनजाने क्या तुम साथ दोगे जब सासें फूलने लगे और चलना हो नामुमकिन क्या तुम साथ दोगे जब हौंसले हो तंग और जब हिम्मत न बन्धे क्या तुम साथ दोगे जब उम्मीदें जॉए बिखर और निराशा ही हाथ लगे क्या तुम साथ दोगे जब जेबें हो खाली और तेज़ भूक लगे क्या तुम साथ दोगे जब चिलचिलाती हो धुप और कहीं छाँव न दिखे क्या तुम साथ दोगे जब सब दामन चुरा लें और कोई मान न दे क्या तुम साथ दोगे जब सात वचन मैं लूँ ये और हाँ कह निभाऊँ उम्र भर उन्हें क्या तुम साथ दोगे

  • English Poetry

    The Night Watchman

    Dense fog hangs on Rather obstinately The underlying sense of gloom Is undeniable Rays of the morning sun Battle to sneak in The air feeble in its movement Struggles to rustle a leaf The embers have braved on Valiant in their heat They beat a cold night The ashes tell their tale The steaming cup of tea Signals a new day Dutybound or subservient He salutes with a morning wish Hope and need intertwine Need saying survive another day Hope nudging and telling him This too shall pass

  • Hindi Poetry | कविताएँ

    Tijori (तिजोरी)

    लम्हा लम्हा बीत रही है ज़िंदगी जीवन की अपनी ही एक ताल है वक्त की किसी से नहीं है बंदगी हाल-ए-जहाँ से बेवास्ता चाल है बचपन जवानी की चोटियाँ पीछे कहीं दूर छूठ गयीं ये अधेड़ उम्र की है वादियाँ बहती दरिया है, मोड़ आगे हैं कयीं कैसे ठहरें बस जायें किसी एक लम्हे में हम बिखरे पड़े हैं यादों के ढेरों मोती चमक है कुछ में और कुछ में है कम किसी लम्हे में सुबह, किसी में शाम नहीं होती भर तो ली है हमने यादों से तिजोरी वक्त के कहाँ हुए हम धनी हैं बाज़ार में माज़ी की क़ीमत है थोड़ी क्या मालूम बस सही परख़ की कमी…

  • English Poetry

    I am YOU!

    Perhaps it’s always been the case But I have begun to feel it more these days In important and in those little things In familiar yet in undescribable ways I notice it in the way I speak Even in the way I react to what I eat It manifests in my constant worry I have changed for sure and it’s bittersweet Each day I look in the mirror the feeling grows It causes me to miss you more and then not to There are no two ways about it, I am sure I was “me” now I am “you”